इंडिया से बदला लोगे तो पाकिस्तान क्रिकेट का ये होगा अंजाम!




2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) फ़रवरी में पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाली है। ये सभी को मालूम है कि इंडिया (INIDA) की टीम (Team) पाकिस्तान (Pakistan) नहीं जाएगी। खेलना हो तो आप या तो इंडिया (INDIA) के मैच श्रीलंका (Sri Lanka) में करवाओ, या UAE में। Pakistan Cricket Board (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) को इसका अंदाज़ा है। उन्होंने अभी से ये कहना शुरू कर दिया है कि अगर इंडिया (INDIA) पाकिस्तान (Pakistan) में खेलने नहीं आता है, तो वो इंडिया (INDIA) में अगले साल का T20 का वर्ल्ड कप (World Cup), यानी 2026 में, खेलने नहीं जाएँगे। अब Pakistan Cricket Board (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने ये कह तो दिया, लेकिन उनके पुराने अध्यक्ष ख़ालिद महमूद (Khalid Mahmood) कहते हैं कि ये सोचने की भी गलती मत करना। ख़ालिद महमूद (Khalid Mahmood) कहते हैं कि अगर आपने इंडिया (INDIA) को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश की, तो ना तो श्रीलंका (Sri Lanka) , ना अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) और ना ही बांग्लादेश (Bangladesh)  खेलने आएगी पाकिस्तान (Pakistan)। Board of Control for Cricket in India (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) का विश्व क्रिकेट (World Cricket) में इतना दबदबा है कि वो जो चाहें कर सकते हैं। अब या तो आप दुम दबा के वही करें जो इंडिया (INDIA) चाहती है। और अगर आप कहते हैं कि आप चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेज़बानी नहीं करेंगे तो करोड़ों डॉलर्स की कमाई आप गँवा सकते हैं। फिर ढपली बजाना। काश क्रिकेट की तरह, राजनीति में भी हम पाकिस्तान की इस तरह हांक सकते।